रांची
झारखंड के श्रम और उद्योग विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने पदभार संभालने के बाद रविवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इसके साथ ही मंत्री ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और विचार-विमर्श किया। बता दें कि संजय प्रसाद राजद कोटे से हेमेंत कैबिनेट में मंत्री बनाये गये हैं।
संजय यादव ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी देते हुए लिखा है, हमारे अभिभावक लालू प्रसाद यादव जी, बिहार की पहली महिला पूर्व मुख्यमंत्री, राबड़ी देवी जी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार तेजस्वी यादव जी, तेजप्रताप यादव जी से स्नेहिल मुलाक़ात की और सभी का अभिवादन स्वीकार किया। मुलाकात के बाद ऊर्जा का संचार हुआ।